The longest serving warship INS Viraat will begin its last journey on Friday from Mumbai to reach Alang in Bhavnagar where it will be dismantled. The Indian Navy ship decommissioned after 30 years of service in 2017, is expected to reach Alang around Sunday midnight. This is the only warship to have served both the UK and India Navy.
भारतीय नौसेना से रिटायर विमानवाहक पोत INS विराट मुंबई से अपनी आखिरी यात्रा पर रवाना हुआ. इसे गुजरात के भावनगर स्थित अलंग लाया गया, जहां दुनिया के सबसे बड़े शिप ब्रेकिंग यार्ड में तोड़ दिया जाएगा. करीब 30 साल भारतीय नौसेना की शान रहे आइएनएस विराट को छह मार्च, 2017 को भारतीय नेवी की सेवा से मुक्त कर दिया गया था.अपनी सेवा के दौरान इसने 10 लाख समुद्री किलोमीटर से अधिक की दूरी को तय किया, जो पृथ्वी के 27 चक्कर लगाने के बराबर है।
#InsViraat #IndianNavy #OneindiaHindi